अररिया, जुलाई 23 -- सिकटी, एक संवाददाता। समेकित बाल विकास परियोजना के तहत सिकटी प्रखंड के 173 आंगनबाड़ी केंद्रों में टेक होम राशन का वितरण पोषक क्षेत्र में आने वाली गर्भवती, धात्री महिला व केंद्र में नामांकित कुपोषित व अति कुपोषित बच्चो के बीच किया गया। गर्भवती महिला व धातृ महिलाओं के बीच तीन किलो चावल, डेढ़ किलो दाल व 450 ग्राम सोयाबीन का वितरण किया गया। केंद्र में नामांकित कुपोषित बच्चों के बीच ढाई किलो चावल, सवा किलो दाल, 500 ग्राम सोयाबीन का वितरण किया गया, जबकि केंद्र में नामांकित अति कुपोषित बच्चों को तीन किलो सात सौ पचास ग्राम चावल, एक किलो 875 ग्राम दाल व 875 ग्राम सोयाबीन का वितरण किया गया। इस टेक होम राशन का वितरण को लेकर क्षेत्र के लेडिस सुपरवाइजर द्वारा हर केंद्र पर पहुंच कर तय मापक के अनुसार वितरण का जायजा लिया गया। टीएचआर वितर...