अररिया, जून 17 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज शहर के सुभाष चौक से लेकर पूरे अस्पताल रोड़ ,सदर रोड़, पोस्ट ऑफिस चौक तक सोमवार की सुबह से लगे लोग में सड़कों पर लगे महाजाम की समस्या से परेशान रहे। लोगों को बाजार से अनुमंडलीय अस्पताल, अनुमंडलीय कार्यालय, अनुमंडल न्यायालय तक का सफर तय करने में पसीने छूट रहे हैं। जाम का सबसे बड़ा कारण सड़कों पर अवैध अतिक्रमण,ऑटो व ई-रिक्शा चालकों की मनमानी है। वहीं शहर के न्यू रेलवे ढाला के समीप दर्जनों की संख्या में कई अवैध दुकानें फुटपाथ पर चल रही हैं। इनके खिलाफ नगर परिषद प्रशासन की टीम कोई कार्रवाई नहीं करती है। ऑटो, ई-रिक्शा चालक इसी जगह सवारी बैठाते हैं। नतीजतन इस रूट पर वाहनों का दबाव बढ़ जाता है। जिससे जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है। वहीं नप कार्यालय के कुछ दूरी पर हमेशा ई-रिक्शा का अवैध जमावड़ा रहत...