अररिया, जुलाई 9 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। देश में शीघ्र जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने को लेकर आगामी 11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस पर संपूर्ण देश के साथ बिहार के सभी जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन एवं जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम मांगपत्र सोपेगा राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट। उक्त बातें फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने स्थानीय एक निजी स्कूल परिसर में जिलाध्यक्ष उमेश राणा की अध्यक्षता में आयोजित अररिया जिला कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए कही। प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमार ने बेतहाशा रूप से बढ़ते देश की जनसंख्या पर चिंता प्रकट करते हुए असंतुलित होती जनसंख्या को राष्ट्र के लिए गंभीर खतरा बताया और कहा कि अब समय आ गया है, हम दो हमारे दो ही नहीं, बल्कि सबके दो की नीति को देश में यथा शीघ्र लागू की जाय। प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमा...