अररिया, जुलाई 15 -- नरपतगंज(अररिया), एक संवाददाता। अवैध वसूली मामले में नरपतगंज पावर ग्रिड के जेई विवेक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद विभागीय उपसचिव मोहम्मद आफताब आलम ने निलंबन की यह कार्रवाई की है। उपसचिव द्वारा जारी सस्पेंशन पत्र के मुताबिक नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर वार्ड संख्या 20 निवासी रविंद्र कुमार बहरदार पिता रामप्रसाद बाहरदार से जेई विवेक कुमार द्वारा कृषि फीडर से विद्युत चोरी मामले में आरोपी किसान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई। उलटे जेई द्वारा नजराना लेकर मामले को रफा-दफा करने की पेशकश की गई। बताया गया कि मई माह में किसान रविंद्र कुमार ने पैसे देते वक्त जेई का वीडियो बना लिया। इसके बाद विधायक जयप्रकाश यादव को इस वीडियो के साथ शिकायत दर्ज कराई। बताया गया कि विधायक ने डीए...