अररिया, जुलाई 9 -- जोगबनी, हि.प्र.। जोगबनी नगर परिषद का लाइफ लाइन कहे जाने वाले मुख्य नाका पर बेतरतीब तरीके वाहनों का जमावड़ा परेशानी का सबब बन गया है ।भीड़ भाड़ वाले उक्त जगह यत्र तत्र टेंपू , टोटो , ठेला , रिक्शा फिर अवैध तरीके लगाए जाते हैं। इस कारण फुटपाती दुकान से जाम की स्थिति बन जाती है। आलम यह है कि नेपाल से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते ही आपको मुख्य मार्ग पर एक साथ कई टोटो मिल जाएंगे, जो जाम का प्रमुख कारण है। लोगों व वाहन चालकों को जाम में फंसकर परेशानी का सामना करना पड़ता है। उक्त जगह से स्टेशन के लिए सड़क जाती है। ट्रेन पकड़ने रेलवे जाने और निकलने वाले वाहन भी हमेशा फंसे रहते है खासकर दिल्ली से पहुंचने वाली सीमांचल एक्सप्रेस, कलकत्ता से पहुंचने वाली चितपुर एक्सप्रेस के समय तो इस नाका पर जाम के कारण अफरा तफरी का माहौल बन जाता है। क...