अररिया, जुलाई 7 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। मोहर्रम के मौके पर ताजिया जुलूस से पूर्व रनवे के समीप फारबिसगंज के अली टोला और पोखर बस्ती के यानि दोनो अखाड़ों के बीच झड़प और पथराव की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में विधिवत जांच की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने दी। उन्होंने बताया कि जिस तरह से दोनों पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न कर अशांति फैलाने की कोशिश की गई, वह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। पथराव की इस घटना में कुछ लोग घायल भी हुए हैं। एसडीपीओ ने स्पष्ट किया कि पूरे मोहर्रम एवं ताजिया जुलूस की निगरानी सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों से की गई थी। सभी रिकॉर्डिंग को खंगाला जा रहा है ताकि घटना के हर पहलू की निष्पक्ष जांच हो सके और सच्चाई सामने लाई जा सके। उन्होंने दो टूक कहा, कानून...