भागलपुर, जुलाई 12 -- अररिया । निज संवाददाता अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह को बम से उड़ाने और फारबिसगंज व पूर्णिया के व्यवसायी से एक-एक करोड रुपए रंगदारी मांगने वाला जिले के टॉप 10 मोस्ट वांटेड 25 हजार के इनामी कुख्यात को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिले के ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव के रहने वाले कुख्यात विनोद राठौर के पास से पुलिस ने दो किलो गांजा, एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। यह कार्रवाई महलगांव पुलिस ने अररिया-पूर्णिया स्थित करियात सीमा के पास की है। दरअसल मोस्ट वांटेड विनोद राठौड़ कटिहार के एक भू माफिया को जमीन कब्जा करने में मदद करने के लिए हथियार के साथ शूटर के रूप में कटिहार जा रहा था। इसी दौरान महलगांव पुलिस को इसकी भनक लगी और पुलिस ने उसे करियात के पास धर दबोचा। शनिवार को पुलिस कार्यालय में एसपी अंजनी ...