भागलपुर, नवम्बर 12 -- अररिया, संवाददाता बिहार विधानसभा के अंतिम चरण में मंगलवार को जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में हुई वोटिंग को लेकर बुधवार को जिला प्रशासन ने अंतिम और फाइनल आंकड़ा सार्वजनिक कर दिया है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में पंजीकृत कुल 19 लाख 79 हजार 502 मतदाताओं में से 70.71 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले। यानी कुल 13 लाख 99 हजार 683 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक वोटिंग प्रतिशत के मामले में 72.61 प्रतिशत के साथ सिकटी विधानसभा क्षेत्र अव्वल रहा। जबकि रानीगंज में वोटिंग प्रतिशत सबसे कम 67.13 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार अररिया विधानसभा क्षेत्र में 72.13, नरपतगंज में 71.70, जोकीहाट में 71.34 और फारबिसगंज में 69.70 प्रतिशत मतदान हुआ। गौरतलब है कि नरपतगंज में कुल 3,36,234 मतदात...