भागलपुर, अप्रैल 19 -- अररिया । निज संवाददाता अररिया जेल में बंद एक कैदी की मौत से बवाल हो गया है। कैदी के परिजन जेल प्रशासन पर गर्दन मरोड़कर और धारदार हथियार से शरीर को जख्मी कर कैदी को करने का आरोप लगाया है।दरअसल पलासी थाना क्षेत्र के बांसर गांव के 46 वर्षीय सोहराब खान उर्फ मुन्ना पिता मो इकबाल खान को एक पुराने मामले में जमानत रद्द होने के बाद पलासी पुलिस ने गुरुवार की सुबह गिरफ्तार किया था।गिरफ्तारी के बाद पलासी उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें गुरुवार की देर शाम न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेजा गया था। शुक्रवार की रात करीब दो बजे जेल प्रशासन उसे अररिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक कैदी का गर्दन मरोड़ा हुवा और शरीर पर कई जख्म के निशान भी नजर आ रहा है। इसी आधार पर परिजन...