अररिया, जून 17 -- अररिया, वरीय संवाददाता। अररिया-गलगलिया रेलखंड पर पहली बार लोगों को लेकर ट्रायल ट्रेन दौड़ी। ग्रामीण क्षेत्र में जिसने भी देखा तेज धूप व प्रचंड गर्मी की परवाह किये सीधे स्टेशन पर भागे पहुंचे। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक। महिलाओं से लेकर युवा तक। उन्हें विश्वास हीं नहीं हो रहा था कि जो वे सामने देख रहे हैं वो कोई सपना है या हकीकत। उनके गांव होकर कभी ट्रेन भी गुजर सकती भी है क्या। क्या अब वे अपने गांव से ही बड़े शहरों के लिए ट्रेन पकड़ सकेंगे। सबकी आंखे फटी थी और मुंह खुला। सभी अचरज से ट्रेन निहार रहे थे। इसे छूकर देख रहे थे कि कहीं यह सपना तो नहीं। हालांकि लोगों को यह विश्वास हो गया कि अब इस रास्ते से एक्सप्रेस ट्रेन भी चलेगी। और इस बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का कायाकल्प होगा। अररिया-कलियागंज रेलखंड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह अररि...