भागलपुर, जून 15 -- अररिया/सिकटी। हिटी अररिया-गलगलिया रेल परियोजना कार्य लगभग पूरा हो चुका है। यहां चिरप्रतीक्षित ट्रेन सफर की सपना अब साकार होता दिख रहा है। हो भी क्यों नहीं सोमवार को अररिया-गलगलिया के बीच ट्रेन का प्रायोगिक ट्रायल प्रस्तावित जो है। इस दौरान सुबह पांच बजे से रात दस बजे तक रेलखंड की सुरक्षा व संचालन योग्यता की जांच की जाएगी। यह जानकारी कटिहार डीसीएम धीरज चन्द्र कलिता ने दी। इधर प्रतिदिन रेलवे लाइन के लिए गिट्टी आदि सामग्री ले महीनों से मालगाड़ी का आवाजाही जारी है। एक तरफ सीमावर्ती क्षेत्र सिकटी, पलासी व कुर्साकांटा के लोगों में काफी खुशी है। हालांकि सिकटी के लोगों मे बरदाहा चरघरिया मे स्टेशन के बदले हाल्ट बनने से नाराजगी जरूर है। एक समय यहां के लोगों ने स्टेशन बनाने के लिए काफी संघर्ष धरना-प्रदर्शन किया था। लेकिन कुछ हासिल ...