भागलपुर, सितम्बर 22 -- जोकीहाट, एक संवाददाता जोकीहाट थाना पुलिस ने गोगरा गांव में पैसे के लेनदेन मामले को लेकर उठे विवाद के दौरान हुई चाकूबाजी में घायल युवक की देर शाम मौत हो गयी। मृतक सुभान बरहुवा मटियारी का रहने वाला था। इस मामले के पुलिस ने आरोपी मटियारी के ही टेम्पो चालक मरगूब उर्फ मगरूल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद सोमवार को मरगूब को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है। पुलिस ने चाकूबाजी दौरान इस्तेमाल किए गए धारदार चाकू भी बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के टेम्पो को भी जब्त किया है। घटना के संबंध में मृतक सुभान के भाई सिकंदर द्वारा जोकीहाट थाना मरगूब के खिलाफ जोकीहाट थाना में हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में सिकंदर ने बताया कि उनका भाई सुभान ने दो सौ रूपये में अपन...