भागलपुर, दिसम्बर 15 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि केएन डिग्री कॉलेज बखरी में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि पूर्णियां विश्वविद्यालय पूर्णियां के सिंडिकेट सदस्य सह एसएफडी उत्तर बिहार प्रांत प्रमुख एमपी सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व की सबसे बड़ा राष्ट्रवादी छात्र संगठन है जो राष्ट्र निर्माण, शिक्षा सुधार और छात्र हितों के लिए निरंतर कार्य कर रही है। वहीं केएन डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो त्रिलोक नाथ झा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का लक्ष्य छात्रों को शिक्षा के साथ सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार करता है। इस दौरान अखिल भरतीय विद्यार्थी परिषद के पुराने नगर इकाई को भंग कर नए नगर इकाई का गठन किया गया। नगर मंत्री के रुप में मिथिलेश मंडल ...