भागलपुर, जून 22 -- जोगबनी, हि.प्र.। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर फारबिसगंज एसडीएम रंजीत कुमार ने अमौना पंचायत भवन और अमौना स्कूल के बूथों का निरीक्षण किया। एसडीएम ने निर्वाची कर्मियों से जरूरी जानकारी ली। अमौना स्कूल में दो नए बूथ जोड़े गए हैं। अब यहां कुल छह बूथ होंगे। अमौना पंचायत भवन में दो बूथ रहेंगे। एसडीएम ने पंचायत भवन परिसर में साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान विश्वजीत कुमार सिंह, विकास आनंद, श्याम कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...