भागलपुर, अक्टूबर 14 -- रानीगंज, एक संवाददाता। रानीगंज बाजार में चल रहे अमान्य स्वास्थ्य संस्थानों पर सोमवार की देर शाम स्वास्थ्य विभाग की जिलास्तरीय टीम ने छापेमारी की। जिला स्तरीय गठित टीम ने रानीगंज के जिला परिषद मार्केट समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी दल के पहुंचते ही रानीगंज जिला परिषद मार्केट में चल रहे अमान्य स्वास्थ्य संस्थानों के संचालकों के बीच हड़कंप मच गया। कई अमान्य स्वास्थ्य संस्थान के संचालक अपने संस्थान को छोड़कर फरार हो गए। कई पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड सेंटर के यहां छापेमारी किया गया। छापेमारी दल में शामिल एक डॉक्टर ने बताया कि छापेमारी के दौरान लगभग दुकानें खुली थी। इस दौरान एक अल्ट्रासाउंड संचालक दुकान छोड़कर फरार हो गये। उनकी दुकान की वीडियोग्राफी की गई। इसी तरह कई पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड, व एक्सरे संचालक अपने अपने द...