भागलपुर, अगस्त 11 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के तिरसकुंड पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला, मधुरा में अमर शहीद खुदी राम बोस का बलिदान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें नमन किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधान शिक्षक मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि खुदी राम बोस हमारे देश के एक ऐसे स्वतंत्रता सेनानी व भारत माता के सच्चे सपूत थे, जिन्होंने देश के लिए मात्र 18 साल की उम्र में आज के दिन 11अगस्त 1908 ई. को वंदे मातरम् का नारा लगाते हुए हंसते-हंसते फांसी पर चढ़ गए थे। इतनी कम उम्र में देश के लिए फांसी पर चढ़ने वाले खुदी राम बोस पहले स्वतंत्रता सेनानी थे। वहीं पूर्व प्रधानाध्यापक कुमार राजीव रंजन ने कहा कि आज ही के दिन जब भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान पटना सचिवालय पर तिरंगा फहराते हुए सात क्रांतिकारी क...