अररिया, जुलाई 11 -- अररिया, वरीय संवाददाता। जिले के लिए अच्छी बात ये है कि डायरिया रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मॉड में है। 15 जुलाई से 14 सितंबर के बीच जिले में स्टॉप डायरिया कैंपेन शुरू हो रहा है। अभियान के क्रम में आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर पांच साल तक के बच्चे वाले परिवारों के बीच ओआरएस व जिंक की दवा का वितरण करेंगी। गौरतलब है कि डायरिया पांच साल तक के बच्चों की मौत के प्रमुख वजहों में से एक है। डायरिया से होने वाली मौत पूरी तरह रोका जा सकता है। इसके लिये रोग से बचाव संबंधी उपायों के प्रति जागरूकता व सही समय पर उचित उपचार जरूरी है। डायरिया से बचाव के लिये दैनिक जीवन में स्वच्छता का विशेष महत्व है। लिहाजा अभियान के क्रम में आशा कार्यकर्ता घर-घर घुमकर पांच वर्ष तक के सभी बच्चों के लिये ओआरएस पैकेट व जिंक की गोली के वितरण के साथ-सा...