अररिया, जुलाई 5 -- अररिया, संवाददाता। छह जुलाई को आयोजित होने वाले मोहर्रम के मद्देनजर शुक्रवार को डीएम अनिल कुमार और एसपी अंजनी कुमार की अध्यक्षता में परमान सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। इस अवसर पर डीएम ने लोगों से मुहर्रम के दौरान शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि मुहर्रम सामाजिक सद्भाव और त्याग का प्रतीक है। इसे आपसी सहयोग और सामंजस्य के साथ मनाना चाहिए। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बैठक में डीएम द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर रहा है। साफ सफाई, आवश्यकता अनुसार जुलूस मार्ग में कच्ची सड़क का निर्माण, सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सहित सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने मोहर्रम कमेटी के अध्यक्षों और शांति समिति स...