अररिया, जुलाई 2 -- नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। नरपतगंज थाना चौक के सामने मंगलवार को बाइक की ठोकर से नरपतगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष सरवन कुमार घायल हो गया। घटना के बाद सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोग व नरपतगंज थाना से पहुंचे पुलिसकर्मी ने अपर थाना अध्यक्ष को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार अपर थानाध्यक्ष सरवन कुमार मंगलवार दोपहर नरपतगंज थाना से किसी कार्य से नरपतगंज बाजार की ओर जा रहे थे इसी बीच नरपतगंज प्रखंड कार्यालय के समीप तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने सरवन कुमार के गाड़ी में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिस घटना में जहां बाइक क्षतिग्रस्त हो गया वहीं सरवन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों का भीड़ जमा हो गया इसके बाद आनन फानन में स्थानीय लोग व ...