भागलपुर, सितम्बर 6 -- फारबिसगंज । एक संवाददाता फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को अनंत चतुर्दशी पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सार्वजनिक तथा व्यक्तिगत रूप से भगवान अनंत की पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर शहर के करीब आधा दर्जन से ज्यादा स्थानों पर विभिन्न पूजा समिति द्वारा भगवान अनंत की प्रतिमा स्थापित की गई। जहां सुबह से ही भक्तों की भीड़ देर रात तक जमा रही। शहर के सबसे पुराने धर्मशाला चौक स्थित अनंत पूजा समिति, अस्पताल रोड पूजा समिति, पटेल चौक पूजा समिति, कोठीहाट चौक पूजा समिति,बड़ा शिवालय पूजा समिति,भागकोहलिया पूजा समिति सहित खवासपुर, तिरसकुंड,परवाहा,सिमराहा आदि ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस बार भी बड़े-बड़े पंडाल बनाकर भगवान अनंत की प्रतिमा बनाई गई। अनंत पूजा को लेकर शहर खासा उत्साह देखा गया। वहीं महिलाओं...