भागलपुर, मई 21 -- अररिया, विधि संवाददाता। जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता रमेश कुमार यादव के निधन पर बुधवार को मीटिंग हॉल में शोक सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता सह लोक अभियोजक (पीपी) लक्ष्मी नारायण यादव ने की। मौके पर जिला बार एसोसिएशन व जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, महासचिव सहित कई अधिवक्ताओ ने शोक संदेश में कहा कि युवा अधिवक्ता रमेश यादव का निधन बेहद दु:खद है। इसकी भरपाई मुश्किल है। शोकसभा मे जिला बार एसोसिएशन व जिला अधिवक्ता संघ के कई अधिवक्ता उपस्थित होकर दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की। शोकसभा के बाद निर्णय के आलोक में एकदिवसीय कलम बंद के तहत अधिवक्ता गण न्यायिक कार्य से अलग हो गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...