अररिया, जून 27 -- रानीगंज, एक संवाददाता। रानीगंज मुख्यालय स्थित ब्लॉक चौक के समीप मंगलवार की देर रात आग लगने से पांच दुकानें जलकर खाक हो गयी थी। अगलगी की इस घटना में आग में न सिर्फ दुकानों में रखे लाखों के सामान जले बल्कि दुकानदारों के अरमान भी जलकर खाक हो गए। किराना दुकानदार जमील अ़ख्तर व कपड़ा दुकानदार मोहम्मद तमीज के दुकान में रखे लाखों के किराना व रेडीमेड कपडे़ जलकर खाक हो गये। वहीं गैस दुकानदार पप्पू कुमार के दुकान में भी रखे लाखों के गैस सिलेंडर के समान जलकर खाक हो गये। इन दुकानदारों को सरकारी स्तर पर मुआवजा भी मिलने की उम्मीद नहीं है चूंकि अंचलाधिकारी का कहना है कि दुकानों के जलने पर अंचल स्तर से मुआवजे का कोई प्रावधान नहीं है। यही नहीं इन दुकानदारों ने अपने दुकानों को इंसोरेंस भी नहीं करवाया था ताकि इंसोरेंस से भी मुआवजा मिल सके। इ...