अररिया, जुलाई 2 -- भरगामा, निज संवाददाता। भरगामा के अकरथापा गांव में बीते शनिवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई खूनी झड़प में एक 18 वर्षीय युवक की मौत व दोनों पक्षों से एक दर्जन से अधिक घायल होने के मामले में गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भरगामा पुलिस प्रशासन काफी सतर्कता के साथ अपने कार्य में जुट गई है। इस मामले में नामजद किए गए दोनों पक्षों से छह दर्जन से अधिक आरोपियों में पांच लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजने के बाद अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए भरगामा पुलिस लगातार छापेामारी कर रही है। वहीं गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से दोनों पक्षों के लोगों पर भरगामा पुलिस प्रशासन द्वारा निरोधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है ताकि जमीन विवाद को लेकर अब दोनों पक्षों के बीच पुन: मारपीट की घटना घटित न हो। इसके लिए...