भागलपुर, अगस्त 3 -- फारबिसगंज ,एक संवाददाता। फारबिसगंज अंचल कार्यालय परिसर से डाटा एंट्री ऑपरेटर की बाईक को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। इस संबंध में पीड़ित डाटा एंट्री ऑपरेटर सह नरपतगंज थानाक्षेत्र पिठोरा पंचायत के वार्ड संख्या 5 निवासी संतोष कुमार साह पिता मकसूदन साह ने फारबिसगंज थाना में एक लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। दर्ज मामले में पीड़ित डाटा एंट्री ऑपरेटर संतोष कुमार साह ने कहा है कि शनिवार की सुबह करीब 10 बजे वे अपनी हीरो होंडा सुपर स्पलेंडर बाईक जिसका नंबर बीआर 38 एबी/2057 को अंचल कार्यालय परिसर में खड़ी कर कार्य में लग गये। थोड़ी देर बाद वापस आने पर उनकी बाईक गायब मिली। काफी खोजबीन के बावजूद बाईक का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया। वहीं थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्त...