भागलपुर, फरवरी 10 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र में विद्यार्थियों का अपार आईडी जेनरेट का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। 65.93 प्रतिशत विद्यार्थियों का अपार आईडी बनने के साथ कुर्साकांटा प्रखंड जिले में अव्वल है। बीपीएम मृत्यंुजय कुमार गुप्ता ने बताया कि अब तक 159 स्कूल में से 146 स्कूल में अपार आईडी जेनरेट हो गया है। जबकि 13 ऐसे निजी विद्यालय में अपार आईडी जेनरेट नहीं हो सका है जो स्कूल धरातल पर नहीं है। 146 स्कूल में 32 हजार 730 विद्यार्थी नामांकित हैं। इनमें से 21 हजार 580 विद्यार्थियों का अपार आईडी बन गया है। इस प्रकार 65.93 प्रतिशत छात्र छात्राओं का अपार आईडी जेनरेट हो गया है। बीपीएम ने बताया कि विद्यार्थी के जन्म तिथि के अलावे माता व पिता के नाम में त्रुटि रहने पर बीआरसी स्तर से सुधार किया जा रहा है। सुधार होने...