भागलपुर, अगस्त 17 -- अररिया, एक संवाददाता ऑल इंडिया प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन जिला इकाई अररिया की बैठक अध्यक्ष राशिद जुनैद की अध्यक्षता में हुई। इसमें नए जिला सचिव का दायित्व शिक्षक अभिषेक आनंद को सौंपा गया। मौके पर एसोसिएशन के संस्थापक सह अध्यक्ष राशिद जुनैद, आइपका सचिव सविता ठाकुर, जिला अध्यक्ष एलके बॉस ने संयुक्त रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान कर उन्हे सम्मानित किया। वही उपस्थित सदस्यों ने माला पहनाकर स्वागत किया। ज्ञात हो कि अभिषेक आनंद की संगठन में भी सक्रिय भागीदारी रही है। उनके कर्तव्यनिष्ठा के आधार पर जिले की जिम्मेवारी सौंपी गई है। मौके पर जिला अध्यक्ष एलके बॉस ने कहां कि ऑल इंडिया प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन (आईपका) विभिन्न प्रकार के कोचिंग संस्थानों का एक देशव्यापी संगठन है। इसके अंतर्गत कोचिंग इंस्टिट्यूट, कंप्यूटर सेंटर, कला सेंटर, ...