अररिया, नवम्बर 18 -- पलासी, (ए.सं) पलासी थाना पुलिस ने बीते सोमवार को गश्ती के दौरान मिली गुप्त सूचना पर खेखवा चौक के समीप खेत में एक कारोबारी द्वारा खेत में फेंके गए बोरा से 85 बोतल नेपाली रेशम लीची शराब बरामद हुआ। इस दौरान कारोबारी भागने में सफल रहे। इस मामले में पुअनि सियाराम महतो के बयान पर पलासी थाना में एक के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। नामजद सुरेंद्र साह उर्फ सुरेन साह खेखवा चौक का रहने वाला है। दर्ज मामले के मुताबिक सोमवार को गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि खेखवा चौक के अंदर चौरा मिल के सामने झाड़ी में एक व्यक्ति शराब बेच रहा हैं। सूचना की सत्यापन के लिये जब उक्त जगह रात्रि 9.20 बजे पहंुचे तो पुलिस की गाड़ी को देखकर एक व्यक्ति बोरा लेकर भागने लगा। पुलिस बल द्वारा बहुत दूर तक भाग रहे व्यक्ति का पीछा किया लेकिन वे बोरा ...