अररिया, दिसम्बर 2 -- सिकटी। एक संवाददाता एसएसबी 52वी बटालियन सीमा चौकी लेटी के जवानों ने इंडो-नेपाल सीमा स्थित मुरारीपुर बोर्डर के बीती देर रात गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक से 60 बोतल नेपाली शराब किया। मौके से कारोबारी शराब व बाइक छोड़ नेपाल की तरफ भाग निकलने मे सफल रहे। बताया गया कि सीमा चौकी लेटी के उपनिरीक्षक बिशन दास एसएसबी जवानों के साथ मुरारीपुर सीमा पीलर संख्या 162 के पास गुप्त सुचना के आधार पर बाइक चेकिंग कर रहे थे उसी समय एक तस्कर बाइक पर बोरी लादकर नेपाल से आ रहा था। जवानों को देखते ही वह शराब व बाइक छोड नेपाल की तरफ भाग गया। स्वतंत्र गवाहों के समक्ष बाइक नंबर बीआर 37-9887 की तलाशी ली गयी तो उससे 60 बोतल नेपाली देशी शराब उमंगा बरामद हुआ। बरामद नेपाली शराब व बाइक सिकटी पुलिस के हवाले कर दिया वही एसएसबी के उप...