सुपौल, जून 24 -- पलासी (ए.सं)। पलासी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गड़हरा गांव के एक घर से 50 बोतल रेशम लीची नेपाली शराब बरामद किया गया। इस क्रम में पुलिस ने गृहस्वामी सह कारोबारी उपेन्द्र साह को भी धर दबोचा। इस मामले में पुलिस अवर निरीक्षक रौशन कुमार सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि सोमवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गड़हरा गांव के उपेन्द्र साह अपने घर पर शराब का अवैध कारोबार करता है। पुलिस टीम के गड़हरा गांव उनके घर पर पहुंचने पर तलाशी के दौरान उनके घर से बोरी में रखा 50 बोतल रेशम लीची नेपाली शराब बरामद किया गया। इस क्रम में तश्कर उपेन्द्र साह को भी दबोचा गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर उपेन्द्र साह को मंगलवार को न्यायालय हिरासत में अररिया भेज दिया गया है।

हिंदी हि...