सुपौल, अगस्त 12 -- मारवाड़ी युवा मंच का नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर सम्पन्न श्री सिद्धसागर भवन में आयोजित हुआ दो दिवसीय शिविर फारबिसगंज, एक संवाददाता। मानवता की सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी का अद्भुत उदाहरण पेश करते हुए मारवाड़ी युवा मंच की फारबिसगंज शाखा द्वारा आयोजित दो दिवसीय नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया, जिसका समापन सोमवार को दिव्यांगों के बीच कृत्रिम अंग प्रदान कर समाप्त हुआ। इस मौके पर शाखाध्यक्ष गौरव जैन की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात स्व. गोर्धन दास गोलछा और स्व. अरुण कुमार गोलछा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर राज्यव्यापी सेवा अभियान मुख्य अतिथि व प्रांतीय अध्यक्ष अश्विनी खटोर ने बताया की बिहार में कुल 11 स्थानों पर ऐसे शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। अब तक 4 शिविरों के मा...