किशनगंज, मई 6 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। फारबिसगंज थाना क्षेत्र स्थित ढोलबज्जा के बिशनपुर वार्ड संख्या 7 स्थित कसबा नहर किनारे मक्का खेत में एक 30 वर्षीय युवक का सड़ा-गला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। गांव से दूर इस मक्का खेत पहुंचने में जहां आम लोगों को परेशानी होती है , वहीं शव मिलने से तरह-तरह की बातें कही जा रही है। जहां एक ओर हत्या की आशंका जताई जा रही है। वहीं लाश की पहचान का भी प्रयास किया जा रहा है । लोगों को आशंका है कि करीब 5 -7 दिन पूर्व ही हत्या कर शव को इस मक्का खेत में ठिकाना लगा दिया गया है। युवक ट्रैकसूट पहना था। मामला आपसी दुश्मनी या प्रेम प्रसंग इस पर भी पुलिस की नजर है। लेकिन पहले पहचान की कोशिश की जा रही है। बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह घास काटने के दौरान कुछ महिलाओं की नजर शव पर पड़ी तो इसके बाद यह घटना...