भागलपुर, फरवरी 20 -- अररिया, वरीय संवाददाता। आगामी 27और 28 फरवरी को जिले के 27 विद्यालयों के कक्षा दो के बच्चों का बेसलाइन टेस्ट आयोजित किया जाएगा। जिले के सभी प्रखंडों से तीन-तीन विद्यालयों का चयन किया गया है। यह बेसलाइन टेस्ट राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से आयोजित किया जाएगा। इसमें कक्षा दो के बच्चों की गणित और हिंदी में सामान्य जांच की जाएगी। बच्चों वर्ग सापेक्ष जानकारी के लिए इस बेसलाइन टेस्ट को महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इसकी पुष्टि डीईओ संजय कुमार ने की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...