अररिया, अक्टूबर 28 -- बथनाहा, एक संवाददाता पिछले 24 घंटे के भीतर बथनाहा थाना क्षेत्र स्थित दो अलग-अलग जगहों पर नहर की तेज धारा में बहने एक 12 वर्षीया किशोरी व एक छह वर्षीय बच्चे बह गये। सूचना पर एसडीआरएफ टीम खोज कर रही है। लेकिन अब तक दोनो लापता है। लापता 12 वर्षीया किशोरी रानौ खातून बथनाहा पंचायत के वार्ड संख्या 13 मुरताज की बेटी है। जबकि छह वर्षीय आकाश कुमार श्यामनगर गांव वार्ड संख्या-15 निवासी गुरुदेव बैठा का बेटा है। रानौ खातून मंगलवार सुबह से तो आकाश सोमवार से लापता है। घटना के बाद मृतक के घरों में कोहराम मचा हुआ है। गांव में मातम पसरा है। रानौ के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की सुबह वह अन्य सहेलियों के साथ छठ देखने गई थी, इसी दौरान वह फिसलकर नहर में गिर पड़ी और आशंका है कि इससे वह तेज बहाव में बह गई होगी। घटना की जानकारी मिलते ही सरपं...