भागलपुर, दिसम्बर 11 -- जोगबनी, हिप्र। सीमापार नेपाल पुलिस ने बीती रात दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 24 किलो गांजा के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया। तीनो से पूछताछ जारी है।पुलिस के अनुसार सुनसरी के बराहक्षेत्र नगरपालिका से 19 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार जबकि इलाका प्रहरी कार्यालय ईटहरी में पांच किलो गांजा के साथ एक धराया। प्राप्त जानकारी अनुसार सुनसरी के बराहक्षेत्र नगरपालिका वार्ड 11 में स्थानीय मधुबन पुलिस ने 19 किलो गांजा के साथ भारतीय नागरिक भूषण यादव और स्थानीय कोशी गांवपालिका वार्ड 6 निवासी रामनाथ यादव को गिरफ्तार किया है । इसी प्रकार इलाका प्रहरी कार्यालय ईटहरी ने भी 5 किलो गांजा के साथ धनकुट्टा निवासी वीरेंद्र राई को गिरफ्तार किया है । तीनो से पूछताछ जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...