भागलपुर, मई 16 -- पलासी (ए.सं)। पलासी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला द्वारा बहला-फुसलाकर 18 वर्षीय किशोरी को अगवा किये जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में कथित अपहृता के पिता द्वारा पलासी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इसमें महिला ईशरत जहां व अज्ञात को आरोपित किया गया है। घटना बीते 14 मई की बतायी गयी है। विलंब से थाना में सूचना का कारण खोजबीन बतायी गयी है। दर्ज मामले में बताया गया कि बीते 14 मई अपराह्न करीब चार बजे उनकी बेटी पड़ोसी के यहां घुमने जाने की बात कहकर घर से निकली थी। काफी देर बाद भी जब वह वापस नहीं लौटी, तो खोजबीन आरंभ किया गया। खोजबीन के दौरान पता चला कि वह ईशरत जहां के साथ टोटो गाड़ी पर चढ़कर कहीं गयी है। इसी दौरान घर में खोजबीन किया, तो जेबरात, नकदी सहित अन्य सामान गायब पाया। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने ...