भागलपुर, दिसम्बर 7 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि अक्षर आंचल योजना के तहत रविवार को प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में नवसाक्षर महिलाओं के लिए महापरीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुआ। परीक्षा के दौरान बीईओ संयम राज कई केन्द्रों का निरीक्षण किए। उन्होंने ने बताया कि प्रखंड के 20 स्कूलों में महापरीक्षा का आयोजन किया गया था। महापरीक्षा में 15 से 45 आयु वर्ग के 1731 नवसाक्षर महिलाओं का लक्ष्य निर्धारित की गई थी। लेकिन 1642 महिलाएं ही महापरीक्षा में शामिल हुई। इनमें से 908 महादलित एवं 734 अल्पसंख्यक महिलाएं शामिल है। जबकि 89 महिलाएं महापरीक्षा में अनुपस्थित रही। मौके पर जर्जीस आलम, अमित कुमार, नुसरत बानो, हीना प्रवीण, संगीता कुमारी, पिंकी कुमारी, राजेन्द्र प्रसाद रजक, अबरार आलम आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...