अररिया, दिसम्बर 1 -- सिकटीव एक संवाददाता बरदाहा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 डाक बाबू टोला मे रविवार की शाम गठित बरदाहा व पलासी की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर कारोबारी मेराज अंसारी के घर से 160 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू व एक बाइक जब्त किया। जबकि पुलिस की आहट पाते ही कारोबारी मौके से भाग निकलने मे सफल रहा। पलासी में गिरफ्तार एक स्मैक कारोबारी के नेटवर्क ने पुलिस को बरदाहा के स्मैक कारोबारी के घर स्मैक पहुंचाने की बात स्वीकार किया था उसी के निशानदेही पर एसपी द्वारा बरदाहा व पलासी पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गयी थी। फिर संयुक्त छापेमारी की गयी। बताया गया कि जैसे ही स्मैक कारोबारी के घर बरदाहा वार्ड नंबर 11 मे छापेमारी के लिए पहुंची तो कारोबारी घर से फरार हो गया। पुलिस टीम द्वारा उसके घर की तलाशी ली गयी तो उसके घर से 160 ग्राम स्मैक एक...