भागलपुर, अगस्त 25 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । जोगबनी के भारत-नेपाल सीमा से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो व नेपाल पुलिस की संयुक्त टीम ने 147 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। मोरंग पुलिस प्रवक्ता डीएसपी कोपिला चुँडाल ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी की पहचान कटिहार के शिवनपुर-4 निवासी 30 वर्षीय मोहम्मद सद्दाम हुसैन व कटिहार के खरसोता-5 निवासी 32 वर्षीय बामकिम कर्मकार के रूप में हुई है, जो नेपाल में ब्राउन शुगर की सप्लाई करने आए थे जिसे गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी चुडाल के अनुसार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को सूचना मिली थी कि ब्राउन शुगर के सप्लायर आने वाले है सूचना के आधार पर वार्ड संख्या 15 स्थित मंटपोखरी मंदिर के सामने सार्वजनिक सड़क संदिग्ध रूप से बात कर रहे दोनों को पुलिस ने हिरासत में लिया और उनकी तलाशी ...