अररिया, अप्रैल 15 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि सरकारी योजना का लाभ देने के लिए अनुसूचित जाति-अनूसूचित जन जाति टोला में विशेष विकास शिविर लगेंगे। डॉ भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत सरकार की 22 से अधिक योजनाओं का लाभ मौके पर ही लाभार्थियों को दिया जाएगा। बीडीओ नेहा कुमारी कुमारी ने बताया कि योजनाओं से वंचित एससी-एसटी परिवारों से आवेदन प्राप्त कर उसका निदान ऑन द स्पॉट कर आवेदकों को लाभान्वित करना सुनिश्चित किया जाएगा। किसी भी परिस्थिति में कोई लाभुक किसी भी योजनाओं से वंचित नहीं रहेंगे, इसका ध्यान रखगा जाएगा। इसके लिए प्रखंड के आधी पंचायतों में एक एक टोले में बुधवार को शिविर लगेंगे। जबकि शेष पंचायतों के हर टोले में शनिवार को विशेष शिविर लगेंगे। यह चक्र तक तक जारी रहेगा जब तक एसटी-एससी टोलों को सभी योजनाओं के लाभ से अच्छादित नहीं कर ...