भागलपुर, सितम्बर 7 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि सीमांचल का गौरव व जिले का ऐतिहासिक मंदिर सुंदर नाथ धाम सुंदरी का 12 करोड़ 81 लाख से कायाकल्प होगा। इस मंदिर के सौंदर्यीकरण व विकास का काम होगा। इसके लिए शनिवार की शाम आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल व पूर्व प्रमुख सुशील सिंह ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर इसका उद्घाटन किया। इस मौके पर मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष व आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने कहा कि 12 करोड़ 81 लाख की लागत से शिव मंदिर के सौंदयार्ीकरण एवं बुनियादी सुविधाओं के विकास कार्यो का उद्धाटन किया गया है। विकास कार्य पूर्ण होने पर शिव मंदिर, शिव गंगा और मुख्य प्रवेश द्वार सहित मंदिर परिसर ओर भी दिव्य व भव्य हो जाऐंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतश कुमार...