भागलपुर, मार्च 6 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। होली एवं रमजान को लेकर गुरुवार को स्थानीय अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में पूरे अनुमंडल में जहां बड़ी संख्या में अधिकारियों ने भाग लिया वहीं शहरवासी, समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे । मौके पर एक ही दिन होली और जुम्मा होने के नाते बैठक में अतिरिक्त सतर्कता बरतने पर विचार विमर्श किया गया । फारबिसगंज सहित जोगबनी ,नरपतगंज एवं भरगामा में भी बड़े पैमाने पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती के अलावा फ्लैग मार्च निकालने का निर्णय लिया गया। स्थानीय ढोलबजजा में प्रतिदिन बड़े पैमाने पर शराब की बिक्री का मामला बैठक में उठायी गयी । प्रशासन की ओर से बताया गया कि डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध होगा और डीजे वाले के खिलाफ मामला भी दर्ज होगा। एसडीओ शैलजा...