लखीसराय, जून 19 -- अररिया, संवाददाता। गृहरक्षकों की पारदर्शितापूर्वक बहाली को लेकर प्रकाशित औपबंधिक मेधा सूची के विरुद्ध अभ्यर्थी 21 जून तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। लेकिन यह आपत्ति 21 जून शाम तीन बजे तक केवल जिला समादेष्य, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, अररिया कार्यालय में हाथों-हाथ ली जायेगी। अन्य माध्यमों से प्राप्त यह आपत्ति मान्य नहीं होगी। जिला जनसंपर्क कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिले में गृहरक्षकों के स्वच्छ बहाली के लिए 11,102 अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी हुआ था। इसमें कुल 9,170 पुरूष एवं 1,934 महिला अभ्यर्थी शामिल हुए थे। शारीरिक सक्षमता परीक्षा में 1,850 (एक हजार 850) अभ्यर्थी पूरे इवेंट में शामिल हुए। इसमें 1.5 (डेढ़) गुणा सफल अभ्यर्थियों की कोटिवार औपबंधिक मेघा सूची का प्रकाशन किया जा चुका है। इसे जिला के बेबसा...