अररिया, सितम्बर 2 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा हत्ता चौक से पूरब हटिया और बाजार जाने वाली पक्की सड़क जर्जर हो गया है। जर्जर सड़क पर आवागमन में काफी परेशानी होती है। इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय आलोक झा, नवी हसन, आशीष मिश्र, अभिषेक कुमार, संतोष सुमन आदि ने बताया कि हटिया, थाना, अस्पताल, ब्लॉक जाने वाली महत्वपूर्ण सड़क जर्जर हो गया है। हटिया के निकट गुदाम रहने से इस सड़क होकर प्रत्येक दिन दर्जनों बाइक, ट्रैक्टर, ट्रक सहित चार पहिया बाहन आदि आना जाना लगा रहता है। सड़क में जगहग जगह गड्ढे बन गया है। इससे भारी वाहनों को आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इससे हमेशा सड़क दुधर्टना का आशंका बना रहता है। लोगों ने डीएम से जर्जर सड़क का पक्कीकरण करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...