भागलपुर, फरवरी 19 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि पांच दिन पूर्व सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल 43 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मंगलवार की रात पटना स्थित एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी। मृतक संजय साह लक्ष्मीपुर पंचायत के इटाही वार्ड संख्या नौ निवासी स्व प्रताप चन्द साह का बेटा था। बुधवार की शाम संजय साह का शव गांव पहंुचते ही कोहराम मच गया। मृतक की मां, पत्नी, बहन, भाई सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। मृतक की मां मसामात गौरी देवी ने बताया कि 13 फरवरी को संजय अपने एक मित्र के साथ पूर्णियां इलाज कराने गया था। शाम में पूर्णियां से लौटने के क्रम में गैयारी के निकट एक कार ने ठोकर मार दिया। इस घटना में बाइक चालक सहित पीछे बैठे उनका बेटा भी बुरी तरह जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल संजय को जीरो माइल अररिया स्थित एक निजी अप्ताल में ...