भागलपुर, अगस्त 6 -- जोकीहाट (ए सं)। अररिया-बहादुरगंज एनएच 327 ई पर जोकीहाट थाना क्षेत्र के चरघरिया चौक के पास मंगलवार की देर रात अज्ञात वाहन के ठोकर लगने से सड़क किनारे खड़े 49 वर्षीय एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक ट्रक चालक सूर्यनारायण सिंह मध्य प्रदेश के रीवा जिले के रहने वाला था। घटना की सूचना मिलने पर यातायात पुलिस ने स्थल पर पहुंच कर गंभीर रूप से घायल सूर्यनारायण सिंह को इलाज के लिए अररिया लाया गया। जहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया। घटना के संबंध मे मृतक का भतीजा साहिल सिंह ने बताया कि वे चाचा के साथ नेपाल से ट्रक पर प्लाई लोड कर आरा पहुंचाने जा रहे थे। चरघरिया के पास ट्रक का एक टायर पंचर हो जाने के कारण रोड किनारे ट्रक खड़ा कर टायर ब...