भागलपुर, सितम्बर 19 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । सीमा पार नेपाल के सुनसरी जिले के कोशी गांवपालिका वार्ड 1 में गुरुवार शाम यात्रियों से खचाखच भरी एक नियंत्रित बस ने सड़क के किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया। इस हादसे में बस पर सवार एक महिला सहित दो यात्रियों की मौके मौत हो गयी। जबकि करीब डेढ़ दर्ज घायल हो गये। इन घायलों का सुनसरी के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है । कई की स्थिति गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद बस के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गये। बस सप्तरी से इटहरी की ओर जा रही थी कि यह हादसा हुआ। मामले की पुष्टि करते हुए सुनसरी के डीएसपी योगराज खातीवाड़ा ने बताया कि मृतक की पहचान सिरहा जिला के साखूवानाकाकटी गांव पालिका वार्ड पांच के सुनील यादव और वार्ड तीन निवासी धनेश्वरी देवी यादव के रूप में की गयी है। विभिन्न अस्पतालों ...