भागलपुर, अक्टूबर 22 -- अररिया, वरीय संवाददाता जिले में 11 नवम्बर 2025 को आसन्न विधान सभा को देखते हुए स्वीप एक्टिविटी यानी मतदाता जागरुकता अभियान जोर-शोर से जारी है। इसमें जीविका दीदियां भी काफी अहम भूमिका निभा रही हैं। जीविका दीदियां लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। जीविका के डीपीएम नवीन कुमार कहते हैं कि इसकी चर्चा वे अपने समूह की बैठकों से लेकर ग्राम संगठन की बैठक और सीएलएफ की बैठकों में भी कर रही हैं। इस वजह से मतदान को लेकर जागरुकता का यह संदेश समाज के बड़े तबके तक पहुंच रहा है। इसके कारण लोग मतदान को लेकर जागरूक हो रहे हैं। इसका असर निश्चित रूप से आने वाले विधान सभा चुनाव में पड़ सकता है। विगत चुनावों में भी मतदाताओं को जागरूक करने में जीविका दीदियों का काफी अहम रोल रहा है। जिसके कारण मतदाताओं का मतदान प्रतिशत भी बढ़ता ...