भागलपुर, नवम्बर 23 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के पार्टी नेकपा एमाले का युवा नेता महेश बस्नेत का रविवार को सुनसरी दौरे के दौरान जगह-जगह विरोध किया गया। यह विरोध जेन जी युवा समूह ने किया । इसी क्रम में सुनसरी के दुहबी में जेन जी के युवा समूह ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी की। सुनसरी का प्रवक्ता डीएसपी चंद्र खड़का ने बताया कि एमाले नेता गंतव्य तक निकल गए थे तब टायर जलाया जिसे प्रशासन ने बुझा दिया । इससे पूर्व विमान स्थल पर दो युवा ने एमाले नेता सवार वाहन पर बैलून में स्याही भरकर फेक विरोध जताया जिसे स्कर्ट में रहे नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया । दोनों का पहचान विराटनगर निवासी संयोग गौतम , अर्पित कुंवर के रूप में हुआ है । इस मौके पर एमाले नेता भानु भक्त ढकाल भी मौजूद थे ।

हिंदी...