भागलपुर, नवम्बर 20 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। सिमराहा थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में फरार चार वारंटियों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है। मामले की जानकारी देते हुए सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती ने बताया कि गिरफ्तार वारंटियों में हलहलिया पंचायत के वार्ड संख्या तीन निवासी उपेन्द्र ऋषिदेव, सिकंदर ऋषिदेव तथा हरना ऋषिदेव एवं पछियारी झिरुवा पंचायत के मुकेश सिंह उर्फ मक्कू सिंह शामिल है। कहा कि गिरफ्तार चारों अभियुक्तों से आवश्यक पूछताछ कर उन्हें न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...