भागलपुर, जुलाई 17 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में सिकटी विधान सभा क्षेत्र में मतदाता पुनरीक्षण का काम लगातार जारी है। मतदाता सूची के प्रारुप में सभी पात्र मतदाताओं का नाम छूटे नहीं इसके लिए पदाधिकारी, बीएलओ सहित कर्मी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि सिकटी विधान सभा क्षेत्र में कुल मतदाता की संख्या तीन लाख 13 हजार 973 मतदाता हैं। इनमें से दो लाख 71 हजार 232 मतदाता अर्थात 86.39 प्रतिशत मतदाता का नाम ऑनलाइन अपलोड हो गया है। इस प्रकार 42 हजार 741 मतदाता का नाम ऑनलाइन अपलोड होना बांकी रह गया है। कुर्साकांटा प्रखंड में 1 लाख 10 हजार 595 मतदाता में 97 हजार 183 मतदाता का नाम अपलोड हो गया है। अब 13 हजार 412 मतदाता का नाम जोड़ना शेष रह गया है। सिकटी प्रखंड में 1 लाख 14 हजार 967 मतदाता में 97 ह...